CDS बिपिन रावत के नाम से यह फर्जी चिट्ठी हो रही है वायरल, सेना ने कहा- रहें सतर्क
"जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को CDS पद का कार्यभार संभाला। इससे पहले उनके दस्तखत वाली एक चिट्ठी वायरल हुई जिसमें काफी विवादित बातें लिखी गई हैं। हालांकि सेना ने इस चिट्ठी को फर्जी बताया है।"
नई-दिल्ली: न्यूज़ 18 पर जारी खबरों में बताया गया है कि, "चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के नाम से एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें कहा दावा किया गया है कि नौसेन और वायुसेना के मुकाबले थल सेना ने काफी शानदार काम किया। इस चिट्ठी में कहा गया है, 'मैं भारत का पहला चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ नियुक्त हुआ हूँ। पूरी कोशिश करुंगा कि एयरफोर्स और नेवी, सेना के रास्ते पर चले और वह अच्छे परिणाम दें।'
इस चिट्ठी को भारतीय थल सेना की पब्लिक रिलेशन यूनिट - ADGPI ने फर्जी बताया है। एक ट्वीट में - ADGPI ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। इससे सावधान रहें।
साथ ही भारत सरकार के पत्र और सूचना कार्यालय (ADGPI) की ओर से किए गए एक फैक्ट चेक में कहा गया है, 'जनरल बिपिन रावत का एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर घूम रहा है। ऐसा कोई पत्र उनके द्वारा नहीं लिखा गया है। यह चिट्ठी फर्जी है।'
बता दें जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। सीडीएस को भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच समन्वय के वास्ते भारत की सैन्य योजना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
(साभार- न्यूज़- 18)
swatantrabharatnews.com