
भाजपा के आरोप-पत्र के अच्छे सुझावों को अगले पांच सालों में लागू करेंगे: केजरीवाल
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ जारी किये गये "आरोपपत्र" का अध्ययन करेगी और उसमें दिये गये अच्छे सुझावों को अगले पांच सालों में लागू करेगी।
दिल्ली भाजपा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया और आरोप लगाया कि उसने पिछले पांच सालों में लोगों को "गुमराह किया" और "बेवकूफ बनाया" तथा वह 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले किये गये वादों को पूरा करने में "विफल" रही।
इन आरोपों पर केजरीवाल ने कबीर दास के दोहे "निंदक नियरे राखिये" का हवाला देते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने आलोचक को अपने करीब रखना चाहिए।
उन्होंने कहा, "हम भाजपा के आरोपपत्र का अध्ययन करेंगे और उसमें जो भी अच्छे सुझाव दिये गये हैंए उन्हें अगले पांच सालों में लागू करेंगे। हम चाहते हैं कि हर आदमी हमारे काम की समीक्षा करे और कमियां बताए, सुझाव दे ताकि हम और अच्छा काम कर सकें।"
दिल्ली में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। आप ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती थीं।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com