लखनऊ में इंटरनेट सेवा बहाल: जिलाधिकारी
लखनऊ: लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन के बीच पिछले सप्ताह यहां रोक दी गयी इंटरनेट सेवा बुधवार २५ दिसंबर कि शाम से बहाल कर दी गयी ।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को पीटीआई को बताया, "लखनऊ में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है।"
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद बृहस्पतिवार रात को राज्य की राजधानी में इंटरनेट सेवा रोक दी गयी थी।
इंटरनेट सेवा रोकने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवाओं और विद्यार्थियों ने कहा कि, नोटबंदी से तो हमलोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन नेट-बन्दी ने तो हमारे जीने की गति ही रोक दी और बेहाल कर दिया।
swatantrabharatnews.com