ओडिशा 45 त्वरित सुनवायी अदालतों का गठन करेगा
भुवनेश्वर: 10 दिसम्बर; ओडिशा सरकार ने महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों की सुनवायी में तेजी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को कहा कि वह 45 नयी त्वरित सुनवायी अदालतें गठित करेगी।
कानून मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि इनमें से 21 अदालतें महिलाओं से बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई के लिए होंगी।
उन्होंने कहा कि बाकी 24 त्वरित सुनवायी अदालतें विशेष तौर पर पॉक्सो मामलों की सुनवायी करेंगी।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com