जोमोटो का 2020 के अंत तक मुनाफे वाली कंपनी बनने का लक्ष्य
नयी दिल्ली: आठ दिसंबर; ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये खाने पीने के सामान की डिलिवरी करने वाले कंपनी जोमाटो का 2020 के अंत तक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनने का लक्ष्य है।
जोमोटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने पीटीआई (भाषा) से कहा, "एक साल में, हम मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन जाएंगे। हम अपने नकद खर्चों को सात माह पहले की तुलना में 70 प्रतिशत तक कम कर चुके हैं।"
फिलहाल कंपनी का हर महीने का खर्च करीब 1.5 करोड़ डॉलर है।
इससे पहले जोमाटो ने अक्टूबर में कहा था कि अप्रैल-सितंबर, 2019 में उसकी आमदनी तीन गुना से अधिक होकर 20.5 करोड़ डॉलर या 1,458 करोड़ रुपये पर पहुंच गई हैए जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 6.3 करोड़ डॉलर या 448 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने हाल में वित्तपोषण के नए दौर के तहत अगले महीने तक 60 करोड़ डॉलर या 4,277 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com