संविदाकर्मियों ने अस्पतालों में किया कार्य बहिष्कार, पर्चा काउंटर ठप - मरीज परेशान!
सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, अवंतीबाई (डफरिन) में टी एंड एम कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया।
पर्चा काउंटर ठप रहा मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा।
केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि, सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने और संविदा कर्मियों को स्थायी करने के स्थान पर विकाश के नाम पर मशीनी मानव यंत्र और अन्य यंत्रों को स्थापित करके सभी क्षेत्रों में बेरोजगारी फैला रही है: सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, लोसपा
लखनऊ: संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, अवंतीबाई (डफरिन), में सोमवार को टी एंड एम कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। जिसके चलते पर्चा काउंटर ठप रहा। इससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। उधर, सुबह से पर्चा काउंटर पर लाइन लगाए मरीजों को जब पता चला कि पर्चा नहीं बन रहा है तो दूर.दूर से आए कई मरीज बिना इलाज लौट गए।
मैन्युअल पर्चे बनाने पर, मरीजों में हो रही बहस
वहींए बलरामपुर अस्पताल में डिजिटल काउंटर ठप होने के चलते मैन्युअल पर्चे बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके कारण मरीजों में बहस होने लगी। उधर, बहराइच से मोण्आमीन पहली बार पेट का इलाज कराने आए थे। उनके मुताबिकए इलाज भी नहीं मिला और भीड़ के चलते पत्नी भी गुम हो गयी। वहीं, खदरा निवासी मोण्सुल्तान शुगर का इलाज कराने आए उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से लाइन में लगे थे, दो बार लाइन भी बदली। अब जाकर पर्चा बना है।
तो इसलिए कार्य बहिष्कार
प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत यूपी के 32 जिलों में तैनात लगभग 400 ई-हॉस्पिटल कर्मी और यूपीएचएसएसपी द्वारा प्रदेश के 51 जिलों में तैनात टी एंड एम के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है।
उनकी मांग है कि यूपी के 32 जिलों के चिकित्सालयों में कार्यरत ई-हॉस्पिटल कर्मचारियों कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सीनियर सपोर्ट को यूपी एनएचएम में समायोजित किया जाए।
महानिदेशक महोदय के पत्र संख्या 11फ / 2244 दिनांक 21 जून 2019 के अनुसार अभी तक पद सृजित नहीं हुआ हैए उसे सृजित किया जाए।
वहीं, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन का कहना है कि संविदाकर्मी भी अपनी जगह सही हैंए मगर अंतिम निर्णय एनएचएम का है। हमारे यहां मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई।
मुसीबत में फंसी मरीजों की जान
बता दें, सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, अवंतीबाई (डफरिन), लोहिया अस्पतालों में सोमवार को सुबह आठ बजे से दस बजे तक सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इससे इमरजेंसी को छोड़कर ऑनलाइन पर्चा बनना, भर्ती होना, शुल्क जमा करना आदि काम प्रभावित रहेंगे।
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) तथा विधानसभा-लखनऊ कैंट के प्रत्याशी- सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि, सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने और संविदा कर्मियों को स्थायी करने के स्थान पर विकाश के नाम पर मशीनी मानव यंत्र और अन्य यंत्रों को स्थापित करके सभी क्षेत्रों में बेरोजगारी फैला रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि, सरकार को संविदा कर्मियों की मांगो को स्वीकार कर उनको महानिदेशक महोदय के पत्र संख्या 11फ / 2244 दिनांक 21 जून 2019 के अनुसार अभी तक पद सृजित नहीं हुआ है, उसे सृजित किया जाए। स्थाई पदों पर समायोजित किया जाय।
(साभार- JNN & सम्पादित SBN)
swatantrabharatnews.com