भारतीय टीम ने एशियाई जूनियर कैडेट चैम्पियनशिप में रजत जीता
उलानबटोर (मंगोलिया): भारतीय लड़कों की टीम को फाइनल में शीर्ष वरीय चीन से हारकर एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा लेकिन दूसरे स्थान पर रहने से उसने नवंबर में थाईलैंड में होने वाली विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया।
कोच बेट क्लार्क ने रेगन अलबुकरक्वे से शुरूआत करायी लेकिन मुंबई का खिलाड़ी जु यिंगबिन से 7-11, 8-11, 9-11 से हार गये।
भारत के नंबर एक खिलाड़ी मनुष शाह ने अच्छी शुरूआत की लेकिन दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी जियांग पेंग ने उन्हें 7-11, 12-10, 5-11, 9-11 से पराजित कर दिया।
तीसरे एकल में अनुक्रम जैन भी लियू येबो की तेजी से सामने नहीं टिक सके और चीन के खिलाड़ी ने उन्हें 11-6, 11-4, 11-5 से शिकस्त दी।
चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धायें गुरूवार से शुरू होंगी।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com