ललितपुर हत्याकाण्ड: योगेन्द्र सिंह उर्फ सन्नी राजा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय: रघु ठाकुर
ललितपुर (उ• प्र•): स्व.नवयुवक श्री योगेंद्र सिंह उर्फ सन्नीराजा जिनकी 13/14 अगस्त की रात हत्या कर दी गई थी ,जो जिले के जानेमाने समाजसेवी श्री इन्दर सिंह जी मिर्चवारा (ब्लॉक बार) के एकमात्र पुत्र थे और अविवाहित भी थे।
आपको बताते चलें कि श्री इन्दरसिंह जी स्वयं गुर्दों के रोग से पीड़ित हैं तथा डायलिसिस पर चल रहे हैं। उनके पुत्र कीी श्रद्धाँजलि सभा सम्पन्न हुई जिसमें जिले भर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने अश्रुपूरित श्रद्धा सुमन समर्पित किए तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शाँति व परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही सभी ने शासन से एकसुर में माँग की कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इस हत्याकांड की निष्पक्ष जाँच के लिए सीबीआई से जाँच कराए जाने की भी माँग की गई।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव- राघवेन्द्र सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•) - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने भी गहरा दु:ख ब्यक्त करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी और सी बी आई जाँच की माँग सरकार से की है।
लोसपा राष्ट्रीय महासचिव- राघवेन्द्र सिंह जी पहले ही ललितपुर पुुलिस केे कार्ययशैली पर प्रश्न-चिह्न लगा चुुुुके हैं तथा शांति स्थापित करने के उद्देश्य से ललितपुर पुलिस में बड़े फेर-बदल की मांग पहले ही कर चुके हैं। क्षेत्र के लोग हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने से अत्यधिक आक्रोशित हैं।
सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से शाँति की प्रार्थना की।
swatantrabharatnews.com