सूरजपुर स्थित जे एस कांवेंट ने बच्चो को दी विषम परिस्थितियों से निबटने की जानकारी
नोएडा: अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर सूरजपुर स्थित जे एस कांवेंट स्कूल में विद्यार्थियों को सुरक्षा के गुर सिखाए गए। साथ ही विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय की छुट्टी के दौरान सख्ती बढ़ा दी है।
प्रदेश में बच्चो के साथ हो रही अमानवीय वारदातों को देखते हुए जेएस कांवेंट प्रशासन ने शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा कि बच्चो को स्कूली पाठ्यक्रमों के साथ साथ आत्मसुरक्षा के बारे में भी प्रशिक्षित करें, जिस पर सक्रिय हुए शिक्षकों ने अपराधियों से बचाव के तरीके बताते हुए बच्चो से कहा कि की ऑन फुट आने वाले विद्यार्थी विद्यालय आते जाते समय बच्चो के ग्रुप में चले।
किसी प्रकार की आशंका होने पर शिक्षकों या परिजनों को जरूर सूचित करें। विद्या अर्जन के लिए स्कूल से सीधे घर व घर से सीधे स्कूल, आवागमन के दौरान इधर उधर न जाये। शिक्षकों ने अपनी अपनी कक्षा के बच्चो को समझाते हुए कहा कि रास्ते मे किसी अंजान व अपरिचित द्वारा दिये हुए किसी प्रकार के लालच में न आये और न ही उसके द्वारा दी गयी आकर्षक खाद्य सामग्री का उपयोग करें। किसी अपरिचित के निजी वाहन पर न सवार हों। किसी प्रकार के खतरे की आशंका होने पर शोरयुक्त भाषा मे आसपास के वातावरण में अपनी बात जरूर साझा करें।
इसके अलावा विद्यालय प्रशासन ने बच्चो व अभिभावकों को सख्त हिदायत दी कि किसी प्रकार की अफवाह समाज फैलाने से बचे क्योंकि,अफवाह से समाज मे भय व आक्रोश का माहौल पैदा होता है और पुलिस प्रशासन को स्थिति से निबटने में बाधा आती है। सुरक्षा के नजरिये से स्कूल प्रशासन ने छुट्टी के समय सख्ती बढ़ाते हुए पहले से अधिक शिक्षकों की तैनाती गेट पर कर दी है। छोटे बच्चों को अभिभावक की पहचान व पुष्टि कर सुपुर्द किया जा रहा है।
बताते चलें कि, इधर कुछ दिनों से क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहें लगातार आ रही हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय होकर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन किसी अनहोनी से बचने के लिए आशंकित विद्यालय बच्चो को सुरक्षा के गुर देकर अनचाही घटना से सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा आये दिन बच्चो के साथ अमानवीय आपराधिक घटना आये दिन सुनने को मिलती हैं।
(अनिल कुमार श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com