श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से राष्ट्र स्तब्ध
लखनऊ/ संत कबीर नगर: भारतीय नारी शक्ति की प्रतीक- भारतीय सभ्यता व संस्कृति की प्रखर पैरोकार, भारतीय परम्परा एवं संस्कारों की धरोहर, ओजस्वी वक्ता, संसदविद, कुशल प्रशासक, मानवीय संवेदनाओं की प्रतिमूर्ति, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व भारत की सफलतम विदेश मंत्री रहीं आदरणीया श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से पूरा राष्ट्र स्तब्ध और व्यथित है।
देश ही नही विदेशों से भी लोग श्रधान्जलि अर्पित का कर रहे है।
इसी क्रम मे लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- श्री रघु ठाकुर तथा पार्टी के लखनऊ स्थित लोसपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने श्री मति सुषमा स्वराज को भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा संत कवीर नगर के प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रबंध निदेशक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी के अध्यक्षता में किया गया जिसमें सभी ने श्रीमती सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर श्री वैभव चतुर्वेदीएवित्त अधिकारी रवि सिंहएसमन्वयक विजय कुमार रायए प्राचार्य डॉव प्रमोद कुमार त्रिपाठीए डॉव रमेश कुमारए आलोक सिंह विनोद मिश्रा नागेंद्र कुमारए श्रीमती पूनम यादवएशोयबा खान आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
(नवनीत मिश्र, स्वतंत्र पत्रकार)
swatantrabharatnews.com