हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटा
शिमला, 07 अगस्त: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने से हुई मूसलाधार बारिश में एक कार बह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि हल्लन बदग्रान में बादल फटने के बाद बरसे मूसलाधार पानी में नयी सब्जी मंडी के निकट एक मारुति 800 कार बह गई। कार में सवार दोनों लोगों को बचा लिया गया और वह सुरक्षित हैं।
सिंह ने कहा कि उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और थाना प्रभारी घटनास्थल पर हैं और अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
एपी ने कहा कि बादल फटने के बाद इलाके में पानी के अचानक तेज बहाव की जानकारी मिली है। संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
(साभार- भाषा & फोटो- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com