नाग पंचमी का पर्व शहर से गांव तक श्रद्धा के साथ मनाया गया: नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर: नाग पंचमी का त्योहार शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने श्रद्धा के साथ घरों तथा शिव मंदिरों में नाग देवता की पूजा की और उन्हें दूध.लावा चढ़ाया। कहीं-कहीं गांवों में चिक्का, कबड्डी व दंगल प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया गया।
जिले के तमेश्वरनाथ मंदिर, आमी तट स्थित शिव मंदिर व अन्य में नाग देवता की पूजा की गई, जहाँ दूध लावा चढ़ा कर नाग देवता से मन्नत मांगी गई।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com