अनुच्छेद 70 खत्म लोगों में जश्न का माहौल
संत कबीर नगर: संसद के उच्च सदन राज्यसभा में गृह मंत्री श्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35A हटाने तथा जम्मू-कश्मीर और लद्दाक को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की सिफारिश के साथ से ही राष्ट्र में जश्न का माहौल है। लोगों में भावना का ज्वार उमड़ पड़ा। लोग सड़कों पर पटाखे फोड़कर व मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार कर रहे है। हर सड़क पर तिरंगा लहराता दिख रहा है।
तो दुसरी ओर सोशल मीडिया पर भी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हैशटैग #Article370, #370gaya, #KashmirHamaraHai, #StandwithKashmir, #JammuAndKashmir टॉप ट्रेंड में हैं। हर तरफ जश्न, एक साथ मनी होली-दीवाली
जम्मू-कश्मीर पर केंद्र के ऐतिहासिक फैसले को लेकर जगह-जगह जश्न का का माहौल है। फैसले के समर्थन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री श्री अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। इस दौरान पूरे पूर्वांचल में जश्न के माहौल में होली के साथ दीवाली का नजारा दिख रहा है।
सरकार के फैसले के साथ आमजन
इस मुद्दे पर राष्ट्रवादियों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
समाजशास्त्री श्री परमात्मा प्रसाद मिश्र ने कहा कि यह केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है। इससे जम्मू-कश्मीर देश के अन्य राज्यों की तरह ही हो जाएगा।
प्राचार्य डॉo प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार का यह फैसला देशहित में है।
छात्र संघ के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और यह फैसला देश को जोड़ने वाला है।
युवा अवनीश मिश्र ने कहा कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ही झंडा होगा।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com