IRCTC दे रही है गलत जानकारी
उत्तर रेलवे, लखनऊ के DRM को "रेल की संरक्षा, समय पालन और सुरक्षा" के प्रति गंभीर रुख अपनाना चाहिए जिससे रेल दुर्घटना पर रोक लग सके और रेल यात्रियों को कोई असुविधा ना हो: संपादक
इस मामले की जांच होगी: DRM
लखनऊ: 2 अगस्त को लखनऊ स्टेशन पर वरुणा एक्सप्रेस (वाराणसी जाने वाली) खड़ी थी परन्तु IRCTC की वेब साइट पर वरुणा एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन से छूट गई है, दर्शाया जा रहा था.
उक्त जानकारी तब पता चली जब हमारे संवाददाता अपने मित्र के सुल्तानपुर जाने के लिए वरुणा एक्सप्रेस की लाइव स्टेटस लगभग 06 :04 P.M. पर IRCTC की वेब साइट पर देखकर उनको फ़ोन किये कि, गाड़ी छूट गयी हो तो लौट आएं जिसपर उनके मित्र ने जानकारी दी कि, "गाड़ी (वरुणा एक्सप्रेस) अभी लखनऊ की प्लेट फॉर्म पर खड़ी है तथा उन्होंने प्लेटफॉर्म पर खड़ी वरुणा एक्सप्रेस की फोटो भी शाम 06 :13 P.M . पर शेयर की".
जनहित में हमारे संवाददाता ने उक्त दोनों फोटो के साथ DRM /लखख्नऊ को ट्वीट किया तथा आज 23 घंटे बिट जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं करने पर संवाददाता ने DRM से प्रतिक्रिया लेने के लिए फोन किये और कॉल recive नहीं होने पर DRM को पुनः री-ट्वीट किया.
Tweet
उत्तर रेलवे, लखनऊ के DRM ने ट्वीट का उत्तर देते हुए "उक्त मामले में जांच होगी" ट्वीट किया है.
The matter shall be inquired , however you may obtain train arrival departure information from , NTES (link: https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html) enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html
swatantrabharatnews.com