उन्नाव दुष्कर्म कांड में सुप्रीम कोर्ट का आदेश: योगी सरकार सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है - योगी सरकार को बर्खास्त कर कानून का राज्य स्थापित करने की मांग: लोसपा
लखनऊ: उन्नाव दुष्कर्म कांड में सुप्रीम कोर्ट के सख्त टिप्पणी के बाद लोकतांत्रि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने tweet कर कहा है कि, "उन्नाव काण्ड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि, उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य समाप्त हो चुका है तथा योगी सरकार सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है अतैव योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर त्याग-पत्र दे देना चाहिए. लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी मांग करती है कि, योगी सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित किया जाय" .
ज्ञातव्य हो कि, उन्नाव दुष्कर्म कांड में जल्द और पूर्ण न्याय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने पीडि़ता की चिट्ठी और उसकी मां की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले से जुड़े सभी पांचों मुकदमे लखनऊ की CBI अदालत से दिल्ली की अदालत स्थानांतरित कर दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने रविवार को हुई दुर्घटना मामले की जांच CBI को सात दिन में पूरी करने का आदेश दिया है।
प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) ने पूरी घटना पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा कि यह क्या हो रहा है। हम अपनी ड्यूटी में फेल हैं। कोर्ट ने यह बात उस वक्त कही जब सुनवाई के दौरान मुआवजा देने के सुझाव पर कोर्ट रजिस्ट्रार ने इस बारे में विधायी नीति का जिक्र करना चाहा। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विधायी नीति से आपका क्या मतलब है। यह क्या घटित हो रहा है और आप कोर्ट से कानून के चौखाने में फिट मुआवजे का आदेश देने की बात कर रहे हैं।
swatantrabharatnews.com