एन्टी रैगिंग कानून के कड़ाई से अनुपालन के सम्बन्ध में बैठक
संत कबीर नगर: जनपद में संचालित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रबन्धकों की एक बैठक एन्टी रैगिंग कानून के कड़ाई पूर्वक अनुपालन के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा. श्री जयशंकर मिश्र के कुशल निर्देशन में सचिव श्री शैलेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के सचिव श्री शैलेंद्र यादव ने एन्टी रैगिंग लॉ के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ उनके महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग के सम्बन्ध में उनके द्वारा किये गये कार्यों के बावत उनसे चर्चा की। चर्चा में बताया गया कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में एन्टी रैगिंग के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रैगिंग निषेध से सम्बन्धित प्रावधानो का कड़ाई पूर्वक अनुपालन कराया जाए। संस्थान में एन्टी रैगिंग स्लोगन एवं इसके प्रावधानों के सम्बन्ध में परिसर के दृश्य स्थलों पर वाल राइटिंग भी करायी जाए तथा प्रवेश के समय माता-पिता एवं छात्र-छात्राओं से इस सम्बन्ध में शपथ-पत्र भी लिया जाए कि उसके द्वारा किसी भी प्रकार से रैगिंग से सम्बन्धित कोई कृत्य नहीं किया जाएगा।
बैठक में हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालयए खलीलाबाद के डीन डॉ. दिग्विजय नाथ पाण्डेय द्वारा बताया गया कि उनके महाविद्यालय में रैगिंग निषेध के सम्बन्ध में एन्टी रैगिंग स्क्वायड का गठन किया गया है तथा इस पर कड़ाई पूर्वक नजर रखी जाती है कि किसी भी रूप में परिसर व परिसर के बाहर किसी भी छात्र/ छात्राओं के साथ किसी प्रकार की रैगिंग सम्बन्धी कोई कृत्य न हो।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके महाविद्यालय में भी रैगिंग से सम्बन्धित सभी प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन किया जाता है तथा हर स्तर से प्रयास रहता है कि संस्थान में नामांकित किसी भी छात्र-छात्रा के साथ रैगिंग की घटना न घटित हों तथा इस सम्बन्ध में नियमतः जो भी प्रावधान हैं उनका पालन किया जाता है।
पं. माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया गया कि उनके भी महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग से सम्बन्धित सभी प्रावधानों का कड़ाई पूर्वक पालन किया जाता है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्तर से भी सभी विद्यालयों को यह निर्देशित किया गया है कि एन्टी रैगिंग से सम्बन्धित सभी प्रावधानों का कड़ाई पूर्वक अनुपालन करें। इसके अलावा बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को वृक्षारोपण के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने शैक्षणिक संस्थान में उपलब्ध स्थान पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा उसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर को प्राप्त करायें। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से जारी दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com