
आज लोसपा राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर लखनऊ में - अपराह्न 01:30 बजे प्रेसवार्ता
> प्रातः 11:00 बजे रेल सेवक संघ की आपातकालीन बैठक
> अपराह्न 12:30 बजे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की बैठक
> अपराह्न 01:30 बजे लोसपा की प्रेस वार्ता
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि, पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा राजनैतिक पैगम्बर- रघु ठाकुर आज (शनिवार 27जुुलाई) लखनऊ मेल से लखनऊ पहुँच रहे हैं तथा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपराह्न 1:30 बजे प्रेसवार्ता करने के उपरांत सड़क मार्ग से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और पूर्वा एक्सप्रेस से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री ठाकुर के निम्न कार्यक्रम हैं:
प्रातः 11:00 बजे:
श्री रघु ठाकुर, उ•प्र• की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रेल सेवक संघ की आपातकालीन बैठक को संबोधित करेंगे।
अपराह्न 12:30 बजे:
श्री रघु ठाकुर लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में लोसपा की बैठक में शिरकत करेंगे। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव- राघवेन्द्र सिंह, रामशंकर पुरोहित और मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- श्री श्याम सुन्दर सिंह यादव भी शिरकत करने लखनऊ पहुँच चुके हैं।
अपराह्न 01:30 बजे
प्रदेश कार्यालय में श्री रघु ठाकुर प्रेस को सम्बोधित करेंगे।
swatantrabharatnews.com