आज देशभर में छावनी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को लेकर रघु ठाकुर के साथ एक प्रतिनिधि मंडल, रक्षा मंत्री - राजनाथ सिंह से उनके निवास पर की भेंट
रक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
नयी दिल्ली: आज देशभर में छावनी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा राष्ट्रीय संंरक्षक और बुन्देलखण्ड सर्वदलीय मोर्चा के संरक्षक- रघु ठाकुर और राज्यसभा सांसद- संजय सिंह के साथ एक प्रतिनिधि मंडल, रक्षा मंत्री - राजनाथ सिंह से उनके निवास पर भेंट की तथा उन्हें देश भर में छावनी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया।
लगभग 30 मिनिट की मुलाकात में रक्षा मंत्री जी से केंट क्षेत्र में बसे नागरिकों को हटाने व लगाये जा रहे भारी जुर्माना पर रोक लगाने की मांग की तथा अपील की इन नागरिकों की समस्या का स्थायी हल निकालें। देश भर के 1 करोड़ से अधिक लोग इस से प्रभावित हो रहे हैं तथा सेना व नागरिकों के बीच टकराव व तनाव हो रहा है।
रक्षा मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र उच्च सैन्य अधिकारियों की बैठक कर इस समस्या का हल निकालने की पहल करेंगे।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व सर्वदलीय के संरक्षक- रघु ठाकुर ने बताया कि, "आज मेने व श्री संजय सिंह, सदस्य- राज्य सभा ने प्रतिनिधि मंडल के साथ रक्षा मंत्री - श्री राजनाथ सिंह जी के निवास पर उनसे मिलकर यह ज्ञापन सौंपा तथा देश भर के छावनी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा कर इसका नीतिगत व निर्णायक हल निकालने की मांग की। रक्षा मंत्री जी ने शीघ्र संसद के सत्र के बाद उच्च स्तरीय बैठक कर हल निकालने का आश्वासन दिया है।श्री राजनाथ सिंह जी को हृदय से आभार।"
बुन्देलखण्ड सर्वदलीय मोर्चा की ओर से राज्य सभा सांसद- संजय सिंह ने रक्षा मंत्री को आभार प्रगट किया।
swatantrabharatnews.com