65.jpg)
लखनऊ की चारू सिंह PCS (J) में सफल - 167 रैंक किया हासिल
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कु• चारु सिंह को दी बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लखनऊ: पी.सी.एस. (जे) 2018 में लखनऊ की चारु सिंह को 167 रैंक हासिल हुई। चारु सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से आती हैं।
चारु सिंह के पिता श्री राम नाथ सिंह जिला जज रह चुके हैं। वर्तमान में इनके पिता हाई कोर्ट लखनऊ खंड पीठ में आर्बिट्रेटर हैं। इनके पिता शख्त और ईमानदार न्यायिक अधिकारी रहे हैं। इनके फैसले न्यायिक इतिहास में सराहनीय रहे हैं।
चारु सिंह के बड़े भाई डॉक्टर शंकर सुवन सिंह शुएट्स, प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इनके भाई शंकर सुवन सिंह के सम्पादकीय लेख चर्चा में रहते हैं।
चारु सिंह का पूरा परिवार पढ़ा-लिखा और विवेक शील है। चारु सिंह अपने माता-पिता और बड़े भाई डॉ• शंकर सुवन सिंह और भाभी अमिता सिंह को अपनी सफलता का आदर्श मानती हैं।
चारु सिंह ने बी• एस सी (एंथ्रोपोलॉजी) और एल• एल• बी• लखनऊ यूनिवर्सिटी से किया है। चारु सिंह ने एल• एल• एम• एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से किया है।
चारु सिंह अपने फैसलों से न्यायिक इतिहास में नाम कमाना चाहती हैं, जैसा की इनके पिता ने किया।
चारु सिंह अपने पिता और भाई से काफी प्रभावित रही हैं।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कु• चारु सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
swatantrabharatnews.com