सभी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिये वितरण योजना जल्द
नई-दिल्ली: बयान के अनुसार बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को एक बैठक में बिजली क्षेत्र के लिये वितरण योजना के मसौदे की समीक्षा की।
यह पहली बार है जब वितरण क्षेत्र के लिये योजना तैयार की जा रही है। बिजली मंत्रालय के दिशानिर्देश के तहत इस काम को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) अंजाम दे रहा है।
मंत्रालय के अनुसार इस पहल का मकसद सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल करना है।
योजना में शत प्रतिशत ग्राहकों को मीटर के दायरे में लाने तथा मांग पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है। साथ ही इसमें उपभोक्ताओं को भरोसेमंद गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लक्ष्य के लिये अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर भी बल दिया गया है।
इसके अलावा योजना में अगले तीन साल में सभी बिजली उपभोक्ता मीटर को प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बदलने की भी बात कही गयी है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को साधन उपलब्ध कराकर ऊर्जा संरक्षण तथा बिजली के कुशल उपयोग में मदद करेगा।
योजना के मसौदे में वितरण सब.स्टेशन समेत अन्य क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
योजना जारी होने के बाद इसे सहयोगपूर्ण और प्रतिस्पर्धी संघवाद की भावना के साथ राज्यों और उनकी बिजली वितरण कंपनियों के साथ लागू की जाएगी।
सीईए वितरण योजना नियमावली भी तैयार कर रहा है। यह वितरण कंपनियों को भविष्य की योजना के लिये दिशानिर्देश के रूप में काम करेगा। यह देश में बिजली क्षेत्र के लिये गुणवत्तापूर्ण सेवा के विकास की दिशा में कदम है।
बैठक में मंत्री ने यह निर्देश दिया कि मंत्रालय के अधिकारियों को बिजली क्षेत्र में दूसरे दौर के सुधारों पर अध्ययन करना चाहिए जिसे वितरण योजना के साथ एकीकृत किया जाएगा।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com