42.jpg)
लूटपाट के बाद महिला की हत्या
पालघर: महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में लुटेरों के एक गिरोह ने एक घर में घुसकर 50 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी और उसके तीन लाख 30 हजार रुपए के आभूषण लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना चंदनसर इलाके में बुधवार शाम को हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "उमारानी गुप्ता जब अपने घर में अकेली थीए तभी लुटेरों का गिरोह उसके घर में घुस आया। उन्होंने महिला के सिर पर किसी वस्तु से वार किए जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने घर में लूटपाट की और तीन लाख 30 हजार रुपए के आभूषण लूट लिए।"
उमारानी का पति जब शाम को घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को खून से लथपथ देखा। उसने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि विरार थाने में आईपीसी की धाराओं 302 (हत्या), 394 (लूटपाट के दौरान जानबूझकर नुकसान पहुंचाना), 449 (जबरन किसी परिसर में घुसना और ऐसा अपराध करना जिसकी सजा मृत्युदंड हो), में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है।
swatantrabharatnews.com