
पहली बारिश ने खोला इंद्रलोक कालोनी का भ्रष्टाचार- प्री-मानसून तैयारी नहीं - SDO की लापरवाही और भ्रष्टाचार से - लगभग 50 हजार लोग परेशान: लोसपा
"आये दिन प्रातः सात बजे से रात्रि आठ बजे के मध्य बार-बार और रात्रि 11:00 बजे से रात्रि 02:00 बाजे तक लगातार बिजली नहीं आने से लगभग 50 हज़ार लोग परेशान
बिजली विभाग के SDO-इंद्रलोक कालोनी द्वारा प्री-मानसून तैयारी नहीं कर लापरवाही करने तथा हजारों उपभोक्ताओं के परिवार व राजस्व को क्षति पहुंचाने के आरोप और पेड़ो की फर्जी कटाई और सफाई के नाम पर हुए फर्जी भुगतान के जाँच की मांग
और
इंद्रलोक कालोनी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग।"
[सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)/लोसपा]
"कर्मचारियों की कमी और सरकार द्वारा रोज-रोज रेवेन्यू के कार्य में ड्यूटी लगाने के कारण निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु प्री-मानसून तैयारी जैसे पेड़ों की कटाई, ट्रांसफार्मरों के आसपास की सफाई नहीं हो पा रही है तथा आँधी-पानी के कारण तार और पोल टूूूट गये हैं, जिससे बिजली बंंद हुई है।"
(SDO- इंद्रलोक कालोनी, लखनऊ)
लखनऊ: उ.प्र. की राजधानी लखनऊ के इंद्रलोक कालोनी के विद्युत विभाग के SDO पर लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार से "इंद्रलोक कालोनी के SDO द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्री-मानसून तैयारी नहीं करने, प्री-मानसून तैयारी में किए गए फर्जी भुगतान के जांच की मांग की और कहा कि, "विद्युत विभाग के SDO इंद्रलोक कालोनी के लचर कार्य-प्रणाली, लापरवाही और प्री-मानसून तैयारी नहीं करने तथा प्री-मानसून तैयारी- जैसे पेड़ों की कटाई और ट्रांसफार्मरों के आसपास की सफाई आदि कार्य को कराए बगैर फर्जी भुगतान करने जैसे भ्रष्टाचार के कारण आये दिन सबेरे लगभग सात बजे से लगातार बिजली आपूर्ति बंद हो जा रही है, जिससे इंद्रलोक तथा इस क्षेत्र के मानस नगर कालोनी व अन्य कालोनियों के हजारों परिवार पानी-पानी को तरस रहे हैं। आए दिन बिजली आपूर्ति में आ रही बाधाएं, लखनऊ कैण्ट विधान सभा- 175. क्षेत्र के इंद्रलोक कालोनी में कालोनीवासियों, बूढ़े और बच्चों के लिए परेशानी व बिमारी का सबब बन चुका है। प्रातः सात बजे से की गई बिजली कटौती ने पानी की भी किल्लत पैदा कर दी है।"
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष ने SDO की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए तथा आश्चर्य ब्यक्त करते हुए कहा कि, दैनिक जागरण और स्वतंत्र भारत न्यूज़ ऐसे महत्वपूर्ण प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इंद्रलोक कालोनी क्षेत्र के लगभग पचास हजार लोगों को बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण हो रहे पीने के पानी की किल्लत, भीषण गर्मी और उमस से हो रही परेशानी, बूढ़े व बच्चों के बीमार होने की खबरों पर भी बिजली बिभाग के मुख्य इंजीनियर द्वारा लखनऊ के इंद्रलोक कालोनी के लापरवाह और भ्रष्ट SDO के बिरुद्ध अभी तक दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। बढ़ती गर्मी और उमस को बिजली कटौती की मार ने और बढ़ा दी है। प्रिमानसून तैयारी सुनिश्चित नहीं करने, ठेके पर खरीदे गये खराब गुणवत्ता के ट्रांसफॉर्मरों के जलने, लाइनों के फॉल्ट आने, बिजली के खम्भे गिरने सहित कई और कारणों से ठप हो रही बिजली आपूर्ति को तीन महीने के बाद भी नॉर्मल नहीं किया जा पा रहा है।
लखनऊ कैण्ट विधान सभा-175 क्षेत्र के इंद्रलोक कालोनी में बिजली कटौती की कुछ ऐसी ही स्थिति रही तो उपभोक्ता सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नियमानुसार प्रि-मानसून तैयारी सुनिश्चित नहीं करने वाले तथा पेड़ो की कटाई और ट्रांसफार्मरों के आसपास की सफाई का फर्जी भुगतान करने वाले तथा ड्यूटी में लापरवाही व ड्यूटी के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना से आपेक्षित कार्य नहीं करने वाले SDO/इंद्रलोक कालोनी/ लखनऊ के बिरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।
उक्त SDO से हमारे संवाददाता ने बात की तो, SDO ने प्री-मानसून तैयारी नहीं कराने की बात स्वीकार किया और अपने बचाव में बताया कि, हमारे पास स्टाफ नहीं है जिससे पहले की तरह प्री-मानसून तैयारी नहीं हो पा रही है और पेड़ों के गिरने और अन्य अपरिहार्य कारणों से तार और खम्भे टूट रहे हैं। हम लोगों को रोज-रोज रेवेन्यू के कार्य में ड्यूटी लगा दी जा रही है। आँधी-पानी आने के कारण बाधा आ रही है।"
प्रातः सात बजे से रात्रि आठ बजे और रात्रि 11:00 बजे से रात्रि 02:00 बाजे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होने के कारण कालोनीवासियों ने लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभाएं की और "SDO-इंद्रलोक कालोनी- मुर्दाबाद! मुर्दाबाद!!" के नारे लगाए।
समाचार लिखे जाने तक इंद्रलोक कालोनी में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने में बिजली विभाग के SDO- इंद्रलोक कालोनी असफल रहे हैं।
swatantrabharatnews.com