एयर इंडिया का विमान सुरक्षा कारणों से लंदन में उतारा गया
लखनऊ: कुछ देर पहले बीबीसी द्वारा अपने समाचारों में बताया गया है कि, "भारतीय एयरलाइंस के यात्री विमान फ़्लाइट 191 को सुरक्षा कारणों से लंदन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर उतारा गया है। एयर इंडिया ने शुरुआत में विमान में बम होने की बात कही थी। ये विमान मुंबई से अमरीका के नेवार्क जा रहा था।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि रॉयल एयर फोर्स के टाइफून फाइटर जेट लैंडिंग तक विमान के साथ रहे।"
रॉयल एयर फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि टाइफ़ून जेट लिंकनशायर में स्थित आरएएफ़ कोनिंग्सबाई से उड़े थे और उन्हें डर्बीशायर के नज़दीक सुपरसोनिक स्पीड से उड़ने की इजाज़त थी। विमानों के सुपरसोनिक स्पीड से उड़ने की वजह से होने वाले शोर की वजह से कई लोगों को लगा कि कहीं कोई धमाका हुआ है और इस वजह से उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को फोन किया।
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था कि फ़्लाइट में बम होने की आशंका है लेकिन बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। एयरलाइन ऑफ़िसर ने इसके बाद रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से इस ख़तरे को अफ़वाह बताया है।
वहीं, स्टेनस्टेड एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा है कि ये विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे एयरपोर्ट पर उतरा है जो कि अब एक एकांत की जगह में खड़ा हुआ है और मुख्य टर्मिनल पर इस लैंडिंग का कोई असर नहीं पड़ा है।
एयरपोर्ट ने ये भी कहा है कि विमान में कितने यात्री थेए इस बात की जानकारी नहीं है। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक ट्वीट किया था लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया गया।
(साभार-बीबीसी न्यूज़)
swatantrabharatnews.com

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)