शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे फिसला
मुंबई: पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 69.48 के स्तर पर रहा।
अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार की सुबह 69.40 के स्तर पर खुला और थोड़े देर के कारोबार में पिछले दिन के बंद से 12 पैसे कमजोर होकर 69.48 के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा मंगलवार को 69.36 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण प्रतिभागियों ने सतर्कता बरती। हालांकि विदेशी मुद्रा प्रवाह और घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत से रुपये पर दबाव में थोड़ी कमी आई। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 1.60 प्रतिशत चढ़कर 66.09 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com