धवन के बाहर होने से भारत का विश्व कप अभियान पटरी से नहीं उतरेगा: हसी
बर्मिंघम: पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने को "करारा झटका" करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि इससे भारत का अभियान इस महासमर में पटरी से नहीं उतरेगा।
हसी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "मुझे लगता कि यह करारा झटका है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे भारत का अभियान पटरी से उतरेगा। मुझे लगता है कि उनके पास इतनी गहराई है कि उन्हें शिखर धवन की कमी नहीं खलेगी।"
उन्होंने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि उनकी टीम में अपार प्रतिभा है और वे इस टूर्नामेंट में आगे तक जा सकते हैं।"
धवन बायें हाथ के फ्रेक्चर के कारण बुधवार को विश्व कप से बाहर हो गये, उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया।
भारत इस समय चार मैचों में सात अंक लेकर चौथे स्थान पर है। विराट कोहली एंड कंपनी साउथम्पटन में शनिवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com