सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के 92 कम्पनियों को बेचने की प्रक्रिया का बिरोध और जन-जागरण अभियान का निर्णय!
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और रेेल सेवक संघ ने नीति आयोग द्वारा विनिवेश हेतु सार्वजनिक क्षेत्र की 92 कम्पनियों की सूची तैैैयार कर निजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का किया बिरोध।
लखनऊ: रेलवे के परोक्ष निजीकरण के बाद नीति-आयोग ने विनिवेश के लिये सार्वजनिक क्षेत्र की 92 कंपनियों की सूची तैयार की है।
आज शाम 07:00 बजे इसको लेकर लखनऊ में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष- अरुण तिवारी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में और केन्द्रीय कार्यालय में रेल सेवक संघ की बैठक उ•म•रे• की जोनल मंत्री- श्री मति बीना देेेेवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार के इस निर्णय की कड़े शब्दों में निन्दा की गई तथा इसके बिरुद्ध जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
रेल सेवक संघ के महामंत्री और लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर जानकारी दी।
swatantrabharatnews.com