उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना
योजना को ध्यान से पढ़ें और देखें कि योगी सरकार कैसे लोगों में लालच पैदा कर जनता के धन का दुरपयोग कर रही है:
(सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष/ लो.स.पा.)
लखनऊ: समाचारों में बताया गया है कि, उत्तर प्रदेश में कन्याओं के उज्जवल भविष्य और विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "कन्या सुमंगला योजना" लागू कर दी गई है। इस योजना के लागू होने से भ्रूण हत्या, बाल विवाह, लिंग जॉच, लैंगिक असमानता जैसी अनेक कुरीतियों/ समस्याओं से भी निजात मिलेगी तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
> इसक इसका लाभ 1 अप्रैल 2019 के पश्चात जन्मी बालिका को मिलेगा।
> इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 17 वर्षों कि अवधि में 06 चरणों में कुल 15 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा।
अर्थात
योजना के अनुसार बेटी के पैदा होने के साथ उसकी उच्च शिक्षा तक सरकार की ओर से 15 हजार रूपए अलग-अलग मदों में निम्नानुसार
दिए जाएंगे:-
1. एक परिवार में सिर्फ दो बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। बेटी के जन्म होने के साथ ही शासन की ओर से रू०2000/= मिलेंगे।
2. एक वर्ष की आयु तक पूर्ण टीकाकरण होने पर रू०1000/= मिलेंगे।
3. स्कूल में प्रथम कक्षा में प्रवेश के साथ ही रू०2000/= मिलेंगे।
कक्षा छह में पहुंचने पर रू०2000/= मिलेंगे।
कक्षा नौ में पहुंचने पर रू०3000/=
और
12वीं कक्षा पास करने के बाद रू०5000/= दिए जाएंगे।
इस प्रकार कुल छह चरणों में कुल रू०15000/= मिलेंगे।
लाभार्थी को योजना के तहत देय धनराशि का भुगतान पी. ऍफ़. एम. एस.
के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
लाभार्थी के अवयस्क होने की दशा में उसकी मां के खाते में या मां के न होने की दशा में पिता के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
पात्रता
कन्या सुमंगला योजना के अनुसार हर परिवार की दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
हालांकि पहली बेटी के जन्म के बाद जुड़वा बेटियों का जन्म होता है तो तीनों को इसका लाभ मिलेगा।
पात्र परिवार प्रदेश के निवासी हों और उनकी वार्षिक आय तीन लाख रूपये से अधिक न हो। परिवार में अधिकतम दो बच्चे ही हों।
कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार सम्बंधित ला प्रोबेशन अधिकारी, उप जिलाधिकारी या खंड विकास अधिकारी के यहां आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन-पत्र का प्रारूप:
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com