पियूष गोयल बने रेल बिकाऊ मंत्री- अगले सत्र में होगी मोदी की अग्नि परीक्षा: रघु ठाकुर
रेल मंत्री - पियुष गोयल को बर्खास्त करने की मांग तथा योगी को योग व अध्यात्म मंत्रालय देने की सलाह
ललितपुर (उ•प्र,•): लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक. महान् समाजवादी चिंतक व विचारक तथा राजनैतिक पैगम्बर- रघु ठाकुर ने सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय में आहुत प्रेस वार्ता में जहाँ भारतीय रेल की अव्यवस्था को लेकर रेल मंत्री- पियूष गोयल को कठघरे में खड़ा किया, वहीं कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को घेरा।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को योग एवं आध्यात्म मंत्रालय देने की प्रधानमंत्री को सलाह दी तो रेल मंत्री पीयूष गोयल को बर्खास्त करने की मांग की।
उन्होन बताया कि, रेल मंत्री की चर्चा कर्मचारियों में चन्दा मंत्री की है। असल में वे रेल बिकाऊ मंत्री हैं।
पीएम- मोदी ने जिन्हें रेल मंत्री बनाया है, उन्होंने जनता को मायूस किया है। रेलगाड़ियों में न तो बिजली, न ही पानी और न ही फर्स्ट एड की व्यवस्था है। शताब्दी व राजधानी जैसी गाड़ियों में एसी फेल चल रहे हैं। केरल एक्सप्रेस में जो यात्रियों की मौत हुई, वह कोई प्राकृतिक नहीं थी बल्कि अव्यवस्था द्वारा की गई हत्या है। रेल मंत्री के पास रेल को दिशा देने के लिए कोई प्लान नहीं है। छह साल पहले विभिन्न रेल लाइनों का सर्वेक्षण हुआए उन पर अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। पहले रेल बजट पृथक से आता था, उसे वित्त बजट में शामिल करा दिया। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे रेल-बजट को पूर्ववत पृथक करें तथा रेल मंत्री को बर्खास्त कर अन्य किसी को मौका दें।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार के लिए आगामी बजट एवं संसद सत्र अग्निपरीक्षा साबित होगा।
ललितपुर में बनाए जा रहे गौवंश आश्रय स्थल को लेकर उन्होंने कहा कि यह सराहनीय पहल है परन्तु उन्होंने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है कि, प्रति किसान दो गायों को पालने और पालने के लिए प्रत्येक किसान को 4 हजार से 5 हजार रुपये का अनुदान दिया जाय।
योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने उ• प्र• में पत्रकारों की गिरफ्तारी की घोर निंदा की तथा कहा कि उ• प्र• में आए दिन हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। लेकिनए प्रदेश सरकार अब तक प्रशासनिक कसावट नहीं ला पाई है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद- गोरखपुर में ही अस्पतालों में आक्सीजन के अभाव में बच्चे मर रहे हैं। तीन साल होने के बाद भी गोरखपुर की व्यवस्थाएं ठीक नहीं कर पाए हैं। प्रदेश में बिजली, पानी का संकट बना हुआ है। यही हाल मध्य प्रदेश का है। दोनों प्रदेश के सीएम चाटुकारों से घिरे हुए हैं। उन्होंने यूपी के सीएम को मोदी सरकार में योग एवं आध्यात्म मंत्री बनाने की नसीहत दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह सिसौदिया, पार्टी जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह, रामशंकर पुरोहित, बृजकिशोर जैन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
swatantrabharatnews.com