
रेलवे नेता शिवगोपाल मिश्र की पत्नी, नातिन और पुत्र पंचतत्व में विलीन
लखनऊ स्थित बैकुण्ठ धाम में हुई अंत्येष्टि.
हजारों की संख्या में रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों, सभी रेलवे यूनियन्स/ एसोसिएशन्स के नेता, भाजपा के उप मुख्यमंत्री- डा• दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक- सुरेश तिवारी, लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव आदि नेताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
लखनऊ: आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के केन्द्रीय महामंत्री- शिवगोपाल मिश्रा की पत्नी और नातिन की अंत्येष्टि लखनऊ स्थित बैकुण्ठ धाम में गुरूवार को तथा पुत्र की अंत्येष्टि शुक्रवार को शाम लगभग 05:30 बजे हुई। मिश्रा जी ने भारी मन से पत्नी व पुत्र को गुरूवार और शुक्रवार (क्रमशः) को मुखाग्नि दी।
हजारों की संख्या में बैैैैकुण्ठ धाम पहुँचे रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों, सभी रेलवे यूनियन्स/ एसोसिएशन्स के नेता, भाजपा के उप मुख्यमंत्री- डा• दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक- सुरेश तिवारी और लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव आदि नेताओं ने उनकी पत्नी, नातिन और पुत्र को अश्रुधाराओं के साथ अंतिम विदाई दी तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मिश्रा जी ने भी हाथ जोड़कर सबका आभार ब्यक्त किया।
swatantrabharatnews.com