
सरकारी कर्मचारी भी ललितपुर के विधायक- राम रतन कुशवाहा ऐसे विधायक को जूते से पीटें: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ: ललितपुर के विधायक- रामं रतन कुशवाहा के बोल- "कार्यकर्ताओं का सम्मान न करे सरकारी कर्मचारी तो जूते से पीटो" पर तीखी प्रतिक्रया ब्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने भी एक विडियो जारी करते हुुुए और ट्वीट करते हुए कहा कि, "सरकारी कर्मचारी भी ललितपुर के विधायक- राम रतन कुशवाहा ऐसे विधायक को जूते से पीटें।"
आईये देखते हैं, वायरल हो रहे उपरोक्त वीडियो को, जिसपर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) ने विडियो जारी कर और ट्वीट कर कहा कि, "सरकारी कर्मचारी भी ललितपुर के विधायक- राम रतन कुशवाहा ऐसे विधायक को जूते से पीटें"।
ज्ञातव्य हो कि, ललितपुर के भाजपा विधायक ने एक समारोह में कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि, "कार्यकर्ताओं का सम्मान न करे सरकारी कर्मचारी तो जूते से पीटो" के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने भी एक विडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री- मोदी जी व मुख्यमंत्री- योगी जी से ऐसे भाजपा विधायक- रामरतन कुशवाहा जी को पार्टी से और विधायकी से 24 घंटे में बर्खास्त करने की मांग की क्योंकि श्री कुशवाहा ने देश के संविधान और कानून के प्रति अविश्वसनीयता प्रकट की है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यदि श्री कुशवाहा को 24 घंटे में बर्खास्त नहीं किया जाता है तो मान लिया जायेगा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी रामरतन कुशवाहा ऐसे जन सेवकों के माध्यम से समाज में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
अतैव सरकारी कर्मचारी ही नहीं, बल्कि देश के सभी नागरिक रामरतन कुशवाहा ऐसे जन सेवकों को जूते से मारें। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी देश के संविधान और कानून का सम्मान करने वाले सभी सरकारी, प्राइवेट कर्मचारियों और देश व प्रदेश के नागरिकों के साथ संघर्ष करने को तैयार है।....
ललितपुर के विधायक- राम रतन कुशवाहा के बोल- "कार्यकर्ताओं का सम्मान न करे सरकारी कर्मचारी तो जूते से पीटो" की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए और तीखी प्रतिक्रया ब्यक्त करते हुए रेल सेवक संघ ने ट्वीट कर प्रधान मंत्री- नरेंद्र मोदी से मांग कि है कि, वे ललितपुर के भा.ज.पा.विधायक - राम रतन कुशवाहा के वक्तव्य को संज्ञान में लें तथा ऐसे जनसेवकों को बर्खास्त करें"।
(विडियो साभार- You Tube)
swatantrabharatnews.com