18.jpg)
SDO की लापरवाही से शहर के इंद्रलोक कालोनी में सप्लाई रोज हो रही है घंटो बाधित - बच्चे हो रहे हैं बिमार!
क्या निर्बाध बिजली पाने के लिए सबको अधिकारी बनना पड़ेगा?-
लखनऊ: एस•डी•ओ• इंद्रलोक कालोनी की लचर कार्य प्रणाली और लापरवाही "लखनऊ कैण्ट विधान सभा क्षेत्र के इंद्रलोक कालोनी के 3/4 हिस्से में" कालोनीवासियो और उनके बच्चों के लिए परेशानी व बिमारी का सबब बन चुका है।
साथ ही बार-बार की बिजली कटौती ने पानी की भी किल्लत पैदा कर दी है। बीती रात भी लखनऊ कैण्ट विधान सभा क्षेत्र के इंद्रलोक कालोनी में बिजली कटौती की कुछ ऐसी ही स्थिति रही। नतीजतन उपभोक्ता सड़कों पर आने के लिए मजबूर हैं।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि इंद्रलोक कालोनी के एक फेज में (राज्य सरकार के एक अधिकारी के घर को जोड़ने वाली फेज को छोड़कर) कालोनी के शेष उपभोक्ताओं के घरों की बिजली कटौती की कोई सीमा नहीं है। उक्त अधिकारी की फेज में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
उपभोक्ता पूछ रहे थे कि क्या निर्बाध बिजली पाने के लिए सबको अधिकारी बनना पड़ेगा?-.
बढ़ती गर्मी, बिजली कटौती की मार ने गर्मी और बढ़ा दी है। ऐसे में बार-बार ठेके पर खरीदे गये खराब गुणवत्ता के ट्रांसफॉर्मरों के जलने, लाइनों के फॉल्ट आने सहित कई और कारणों से ठप हो रही आपूर्ति को इंद्रलोक कालोनी के S.D.O. की सुस्ती की वजह से घंटों बाद भी बिजली को नॉर्मल नहीं किया जा पा रहा है।
इन परिस्थतियों में कालोनीवासियों/ उपभोक्ताओं और उनके परिजनों को भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर होना पड़ रहा हैं तथा रात्रि में गर्मी की मार झेल रहे बच्चे बिमारी के शिकार हो रहे हैं।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, जो विधान सभा. लखनऊ कैण्ट विधान सभा-175 के होने वाले उप चुनाव 2019 के प्रत्याशी भी हैं, ने चेतावनी देते हुए कहा कि, "यदि यही हाल रहा और प्रशासन अविलंब नहीं चेता तो उपभोक्ताओं के साथ वे सडक और रेल मार्ग को बाधित करने पर मजबूर होंगे"।
swatantrabharatnews.com