ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के पिछे की लेन में खड़ी इण्डेन गैस से भरे सिलेंडरों को पुलिस की मदद से आवासीय क्षेत्र से बाहर खदेड़ा प्रदेश अध्यक्ष, लोसपा व वरिष्ठ पत्रकार- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने
आग से बचाव के लिए नागरिकों को रहना होगा सावधान: लोसपा
लखनऊ: लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•) और वरिष्ठ पत्रकार- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव शनिवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे आफिस से इन्द्रलोक कालोनी में स्दित अपने आवास आ रहे थे, तो उनकी नजर अपने घर के पास गैस सिलेंडर से लदी ट्रक पर पड़ी। उन्होंने ट्रक ड्राइवर से गैस सिलेंडरों से लदी ट्रक को आवासीय परिक्षेत्र से हटाकर गोदाम में या किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने का आग्रह किया जिसे ट्रक ड्राइवर अनसुना कर दिया। तत्पश्चात श्रीवास्तव ने 100 नंबर डायल कर उक्त ट्रक को हटवाने और नियमानुसार कार्यवाही करने का आग्रह किया क्योंकि ऊपर से जा रही इलेक्ट्रिक वायर की शार्ट-सर्किट या धूम्रपान से आग लग सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है।
लगभग 15 मिनट बाद पुलिस आई और गैस सिलेंडरों से लदी ट्रक को हटवाने का कार्य किया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि, नागरिक सचेत और सावधान हो जाय तो दुर्घटना रूक जाएगी। जरूरत है तो बस पुलिस और नागरिकों को सावधान रहने की।
swatantrabharatnews.com