रीजनिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक
लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-8 की छात्रा सोलंगी मोहन्ती ने नेशनल साइन्स टेलेन्ट सर्च परीक्षा में ‘लखनऊ टॉपर’ का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता यूनीफाइड काउन्सिल, नई दिल्ली के तत्वावधान में सम्पन्न हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सिद्ध कर दिया कि वह आगे चलकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा व ज्ञान के बलबूते देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सोलंगी की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए मैडल, प्रशस्ति पत्र व आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं, यही कारण है सी.एम.एस. छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस, एस्ट्रोनॉमी आदि विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।
swatantrabharatnews.com