तराई वेलफेयर एसोसिएशन शीघ्र ही तराई सांसदों के सम्मान में आयोजित करेगा एक भव्य समारोह
नोएडा: भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के बाद सम्पन्न हुई संसदीय दल की बैठक में पहुंचे तराई सांसदों का स्वागत तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने बड़ी गर्मजोशी के साथ किया। इस दौरान एसोसिएशन ने तराई सांसदों को आमंत्रित कर शीघ्र ही उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित करने की बात कही है।
संसदीय दल की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे सांसदों को बधाई व स्वागत की शुरुआत तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने लखीमपुर खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी से की। लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत दर्ज करवाने वाले श्री टेनी का स्वागत एसोसिएशन के नुमाइंदों ने सम्मान गुलदस्ता, अंगवस्त्र पहना कर मिठाई के साथ किया। इस दौरान श्री टेनी के आवास पर पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र, पूर्व मंत्री विनोद तिवारी सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। श्री टेनी ने एसोसिएशन सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन के तराई विकास, पहचान, एकता सम्बंधी कार्यो की जमकर तारीफ की साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर सुदूर रह रहे तराई मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की मुहिम की प्रशंसा की। स्वागत के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुये तराई टीम सीतापुर सांसद राजेश वर्मा मिली और विजय की शुभकामना के साथ उनके मंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।इस दौरान हरदोई सांसद जय प्रकाश रावत और मिश्रिख सांसद अशोक रावत का भी गर्मजोशी से स्वागत व बधाई दी गयी।
नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देने वाले प्रमुख लोगो मे हिमांशू तिवारी, मांगेश त्रिवेदी, विवेक श्रीवास्तव, विराग शुक्ल, विजय मिश्रा, गौरव मिश्रा, अनुराग पाण्डेय, अंकित शुक्ल, अभिषेक सिंह, आशुतोष कंडवाल, मयंक बाजपेयी सहित दर्जनों तराई वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
(अनिल कुमार श्रीवास्तव, संवाददाता)
swatantrabharatnews.com