सूरत आग: एक टीचर और 20 बच्चों की मौत मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार
सूरत: एक कोचिंग संस्थान में भीषण अग्निकांड के सिलसिले में फरार चल रहे दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान हर्षुल वेखारिया और जिग्नेश पघदाल के तौर पर हुई है। एक दिन पहले ही कोचिंग संस्थान के मालिक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार किया गया था।
सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया, "वेखारिया इमारत का मालिक है जबकि पघदाल तक्षशिला आर्केड का समूचा प्रबंधन देखता है। दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हमें भूटानी की भी दो दिन की हिरासत मिल गयी है।"
ज्ञातव्य हो कि रविवार को गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशीला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से एक टीचर और 20 बच्चों की मौत हो गई थी। आग के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई थीए लेकिन इनको बचाया नहीं जा सका। इस हादसे के बाद 24 जुलाई तक रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में चल रहे कोचिंग बंद करने का फैसला किया गया है। वहीं, गुजरात सरकार ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया था।
(साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com