गांधी विचार पर हमला और विभाजन कार्यकारी ताकतों के खिलाफ प्रगतिशील एकजुट हुए - प्रज्ञा ठाकुर के गिरफ्तारी की मांग!-
छिन्दवाडा: गांधी विचार पर हमला और विभाजन, कार्यकारी ताकतों के खिलाफ, प्रेस काम्प्लेक्स छिंदवाड़ा मेंं वरिष्ठ समाजवादी साथी- दशरथ लाल यादव की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया।? इस अवसर पर हिन्द मज़दूर किसान पंचायत मध्यप्रदेश के महासचिव डी के प्रजापति ने कहा कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बोलकर आर एस एस और भाजपा की कट्टरता और उसी जहरीली सोच को स्वीकार करते हुए एक बार फिर इस देश में बंटवारे की बहस को स्वीकारा है। यह महात्मा गांधी की हत्या की पुनरावृत्ति कीजहरीली सोच इस बात का प्रमाण है कि भाजपा और आर एस एस कट्टरवादी विचार प्रकट कर इस देश में गंगा जमुनी तहजीब को नष्ट करने का काम समय-समय पर प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों के माध्यम से करने का प्रयास करते हैं जो कि निंदनीय है। हमारे परदेश के शांति प्रिय लोगो ने महात्मा गांधी की वैचारिक सोच को प्रमुखता से स्थान देकर फासीवादी ताकतों को करारा जवाब दिया है। भाजपा और आर एस एस की इस राजेश का पर्दाफाश किया जाना चाहिए और गंभीर प्रकरण पर प्रज्ञा ठाकुर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध होना चाहिए। इस अवसर पर सीपीएम के जिला सचिव कामरेड महेश सोनी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा इस देश में धार्मिक कट्टरता और उन्माद का वातावरण पैदा कर देश को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास समय-समय पर करते आ रहे हैं और प्रज्ञा ठाकुर का बयान इस बात की पुष्टि करता है कि हिंदू हिंदू महासभा की एजेंट के रूप में गोडसे को देशभक्त कहने का काम सार्वजनिक रूप से किया जा कर प्रदेश का वातावरण खराब करने की कोशिश की, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए। जन आंदोलनों के वरिष्ठ साथी भारत सिंह बेचैन ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर का बयान उस मानसिकता का परिचायक है जो कट्टरवादी सोच के तहत देश में हिंसा का वातावरण पैदा कर सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की सोची समझी साजिश का हिस्सा है, जिसे प्रदेश के लोगों ने सिरे से खारिज किया है। डॉ राजकुमार पहाड़े ने कहा की गाँधी दर्शन ने अंहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया हे गाँधी इस देश की आत्मा है। जन संघर्ष मोर्चा, हिंद मजदूर किसान पंचायत, आजादी बचाओ आंदोलन, राष्ट्रीय गोंडवाना मजदूर किसान पंचायत के साथियों ने प्रेस कांप्लेक्स में आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित होकर प्रज्ञा ठाकुर के दिए गए बयान के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया। प्रज्ञा ठाकुर के बयान की घोर निंदा करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि प्रदेश के अंदर जो वातावरण खराब करने का काम किया गया है, इसके लिए प्रज्ञा ठाकुर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार पहाड़े, संतोष विश्वकर्मा, सुषमा प्रजापति, शोभा शर्मा, तौशिफ, तौसीफ, सब्जवारी विजय, कोलारे, एडवोकेट लक्ष्मण डेहरिया, रुपेश चौरे और विभिन्न जनसंगठनों के साथी उपस्थित थे।
(डी के प्रजापति)
swatantrabharatnews.com