देश के नौजवान देश की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए तैयार हैं: वैभव चतुर्वेदी
संत कबीर नगर: लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी भीष्म शंकर कुशल तिवारी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ विशाल पैदल यात्रा करते हुए शहर के मेहदावल बाइपास, समय माता मन्दिर होते हुए बरदहिया बाजार, मुखलिसपुर चौक होते हुए गोला बाजार होते हुए बैंक चौराहा, मोती चौराहे तक दुकानदारों, व्यापारियों, राहगीर मतदाताओं से सम्पर्क कर समर्थन माँगा और आने वाली 12 मई को हाथी वाले निशान के सामने बटन दबाकर मतदान करने की अपील किया।
जनसम्पर्क के दौरान गठबंधन प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी का लोगों ने जगह-जगह अपने प्रतिष्ठान पर जोरदार स्वागत करते हुए भारी मतों से जीत हासिल करने का आश्वासन व समर्थन दिया।
गोला बाजार स्थित सुनील छापडिया ने अपने प्रतिष्ठान पर पहुचते ही गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कुशल तिवारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अब आतंकवाद जैसे अनेक मुद्दों पर बात कर रहे हैं। पर उन्हें 2014 में जनता को दी गई जुमलेबाजी किए गए वादे का याद नहीं है।
जनसंपर्क में अपने सैकड़ों साथियों के साथ शामिल युवा समाज सेवी श्री वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि देश के नौजवान देश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए तैयार हैं।
जनसंपर्क के दौरान चिल्लुपार के विधायक श्री विनय शंकर तिवारी, विधान परिषद के पूर्व सभापति- गणेश शंकर पान्डे, पूर्व विधायक अलगू चौहान, अब्दुल कलाम लक्ष्मीकांत और पप्पू निषाद, युवा नेता अरविन्द पान्डे समाज सेवी वैभव चतुर्वेदी, समाज सेवी अंकुर राज तिवारी, सुमेश तिवारी, अश्वनी दूबे उर्फ सोनू दूबे, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष- श्रीचन्द यादव लाला, मनोज राय, समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
(नवनीत मिश्र, स्वतंत्र पत्रकार)
swatantrabharatnews.com