आई• एस• सी• एवं आई• सी• एस• ई• परीक्षा परिणामों में सी• एम• एस• छात्रों ने प्रदेश एवं देश में किया टॉप
प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों स्थानों पर सी• एम• एस• छात्रों का कब्जा
लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आई• एस• सी• (कक्षा12) आई•सी•एस•ई• (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षाओं में पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया है और राष्ट्रीय स्तर पर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। आई•एस•सी• (कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में सी•एम•एस• महानगर कैम्पस की छात्रा- वेदांशी तिवारी ने 99.75% प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में किया टॉप है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा, प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 99.50 प्रतिशत अंको के साथ सी• एम• एस• के 8 छात्रों ने द्वितीय स्थान पर एवं 99.25 प्रतिशत अंको के साथ 9 छात्रों ने तृतीय स्थानों पर कब्जा जमाया है।
इसी प्रकार आई•सी•एस•सी• (कक्षा-10) परीक्षा परिणाम में सी• एम• एस• महानगर कैम्पस की छात्रा- राधिका गुप्ता ने 99.40 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में टॉप किया है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ सी•एम•एस• गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र- शाश्वत वर्मा ने प्रदेश में द्वितीय स्थान एवं 99 प्रतिशत अंको के साथ सी•एम•एस• महानगर कैम्पस की छात्रा- संस्कृति गौतम ने तृतीय स्थान हासिल किया है।
आई•एस•सी• (कक्षा-12) परीक्षा परिणाम में सी•एम•एस• के टॉपर छात्रों में वेदांशी तिवारी 99.75% प्रतिशत महानगर कैम्पस), सुब्रत शुक्ला (99.50% प्रतिशत), महानगर कैम्पस, आयुषी सक्सेना (99.50% प्रतिशत, महानगर कैम्पस, आस्था गर्ग- 99.50 प्रतिशत - महानगर कैम्पस- अहमद रूशान- 99.50 प्रतिशत - महानगर कैम्पस, रित्विक घोष (99.50 प्रतिशत - स्टेशन रोड कैम्पस), आदित्य सिंह (99.50 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस), ध्रुव कुशवाहा (99.50 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस). अनन्या कालरा (99.50 % प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस), प्रांजल श्रीवास्तव (99.25 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), चाहत सिंह (99.25% प्रतिशत- महानगर कैम्पस), रित्विक श्रीवास्तव (99.25% प्रतिशत), महानगर कैम्पस- उज्जवल महेन्द्र अग्रवाल (99.25% प्रतिशत - महानगर कैम्पस), निवृति सिंह (99.25% प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस). सुयश वर्धन माथुर (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस), स्नेहिल गुप्ता (99.25 प्रतिशत - गोमती नगर कैम्पस), अक्षांस सिंह (99.25 प्रतिशत - कानपुर रोड कैम्पस) आनन्द शर्मा (99.25% प्रतिशत), आर•डी•एस•ओ• प्रमुख हैं। आई•सी•एस•ई• (कक्षा.10) परीक्षा परिणाम में राधिका गुप्ता (99.40 प्रतिशत - महानगर कैम्पस), शाश्वत वर्मा (99.22% प्रतिशत, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस), संस्कृति गौतम (99 प्रतिशत- महानगर कैम्पस) प्रमुख हैं।
आई•एस•सी• (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में सी•एम•एस• से कुल 2786 छात्र परीक्षा में बैठे जिसमें से 1451 छात्रों अर्थात 52.1 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं तथापि 506 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसके अलावा, आई•एस•सी• की नेशनल टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में देश में सी•एम•एस• के सर्वाधिक 122 छात्रों ने जगह बनाई है। सी• एम• एस• के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी- श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 8 मई बुधवार को प्रातः 7:00 बजे सी•एम•एस• के आई•सी•एस•ई• (कक्षा-10) एवं आई•एस•सी• (कक्षा-12) के सभी टॉपर छात्र अपनी ऐतिहासिक सफलता पर विक्ट्री मार्च" निकालेंगे। इस अवसर पर मेधावी छात्रों के माता.पिता व शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। यह विक्ट्री मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर सी•एम•एस• गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), ऑडिटोरियम तक निकाला जायेगा। विक्ट्री मार्च के उपरान्त सी• एम• एस• गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सी•एम•एस• के मेधावी छात्रों को उनकी अपार सफलता के लिए श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव- माध्यमिक और उच्च शिक्षा, उ• प्र• सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह के उपरान्त सी•एमसे संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद्, डा• जगदीश गाँधी सम्पूर्ण परीक्षाफल की विस्तृत जानकारी पत्रकार बन्धुओं को देंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि सी•एम•एस• अपने छात्रों को बड़े परिश्रम से परीक्षाओं के लिए तैयार करता है एवं बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु लगातार छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है, साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन, बेहतर तकनीक आदि की मदद से पढ़ाई में मदद से पढ़ाई में मदद की जाती है। इसी कड़ी में, कमजोर छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए विशेष रूप से रिमीडियल कक्षाएं लगातार चलती रहती हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप आई•एस•सी• बोर्ड परीक्षा के परिणामों ने सी•एम•एस• को टॉप स्कूलों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।
swatantrabharatnews.com