समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव बने नवरत्न फाउंडेशन्स के कार्यकारी महासचिव
नोएडा: सामाजिक विकास को समर्पित भाव से सक्रिय सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के वार्षिकोत्सव को लेकर गत दिवस सम्पन्न हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में संस्था के एडमिनिस्ट्रेटिव एडवाइजर- विवेक श्रीवास्तव को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौपीं गयी जिसका नवरत्न पदाधिकारियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है।
सामाजिक सरोकारों से जुड़े तराई अंचल के लखीमपुर निवासी- विवेक श्रीवास्तव ने नवरत्न परिवार से जुडकर सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। संयुक्त सचिव पद पर रहते हुए इनकी सामाजिक सेवाए सक्रियता, कर्मठता और अनुशासन को देखते हुए संस्था ने बीते साल प्रशासनिक सलाहकार बनाया था। गत दिवस नवरत्न वार्षिकोत्सव समर्पण की तैयारियों को लेकर नवरत्न अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एक खास बैठक में नवरत्न संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर श्री विवेक को सर्वसम्मति से महासचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री विवेक ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व कर्मठता के साथ करने का भरोसा दिलाने के साथ उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का वादा भी किया।
इस मौके पर नवरत्न मीडिया प्रभारी विनीत खरे से श्री विवेक को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
(अनिल कुमार श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com