परीक्षा परिणाम देखकर चेहरे खिल उठे: नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर: सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर कॉलेजों में खुशी का माहौल रहा। छात्रों की मेहनत के बाद नतीजा सामने आने पर उत्साहित दिखे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया।
सीबीएसई हाईस्कूल के परिणाम घोषित होने के साथ अपने परीक्षा परिणामों को देखकर छात्र.छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अभिभावकों एव गुरूजनों को दिया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में सुबह से ही काफी उत्साह देखने को मिला। जिले के प्रतिष्ठित ब्लूमिंग बड्स एकेडमी के 65 विद्यार्थियों ने ए-1ग्रेड हासिल किया है।
अनु मद्देशिया ने 97% प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दिव्या शुक्ला ने 95.4% प्रतिशत अंक पाकर दुसरा स्थान प्राप्त किया और अखिलेश पाण्डेय ने 95.2% प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान पाया।
इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाते हुए हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक- श्रीवैभव चतुर्वेदी ने छात्रों के महेनत से बेहतर परिणाम पर खुशी जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य को लेकर स्कूल प्रबन्धन पूरी तरह से संकल्पित है। इसके लिए जो भी व्यवस्था हमें करनी होगी वह हम करते रहेंगे।
इसके अलावा जिले के सीबीएसए बोर्ड से मान्यता प्राप्त अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com