विश्व गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 158वीं जयंती मनाई गई.
सन्त कबीर नगर: प्रभा देवी भगवती प्रसाद बीटीसी कालेज, हरपुर- बुदहट में मंगलवार को शिक्षक, प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में विश्व गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 158वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर गुरुदेव के गीतों के पाठ के साथ उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्वतंत्र पत्रकार- नवनीत मिश्र ने कहा कि विश्व गुरू का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उनकी हर सुक्ति को जीवन में ढालने के बाद वह सार्थक हो जाता है।
वह एशिया के पहले साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता रहे है। कहा कि वह प्रकृतिवादी कवि थे पर पाश्चात्य प्रकृतिवादी कवियों से भिन्न थे।
मंच संचालन कर रहे विभागाध्यक्ष- संदीप पांडे ने कहा कि, "टैगोर सिर्फ बंगला ही नहीं बल्कि भारत की शान है।"
इस अवसर पर श्रीमती नीलम दूबेए ममता शुक्ला आदि ने जीवनी पर प्रकाश डाला।
{नवनीत मिश्र, स्वतंत्र पत्रकार}
swatantrabharatnews.com