विदेशी पत्रकारों का बालाकोट दौरा: बीबीसी न्यूज़
बीबीसी के अनुसार पाकिस्तान ने इस हफ़्ते कई विदेशी पत्रकारों और राजनयिकों को बालाकोट स्थित उस मदरसे का दौरा करवाया जिस पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया था।
बीबीसी के अनुसार अख़बार दुनिया ने इस पर सुर्ख़ी लगाई है, "विदेशी पत्रकारों का बालाकोट दौरा, भारत के झूठे दावे की सच्चाई दुनिया ने देख ली।"
बीबीसी लिखता है कि, अख़बार के अनुसार भारत में रहने वाले विदेशी पत्रकार समेत कई विदेशी पत्रकारों और कई राजनयिकों ने बालाकोट स्थित चरमपंथी शिविर को हवाई हमले में तबाह करने और तीन सौ से अधिक चरमपंथियों को मार गिराने के भारतीय दावों की हक़ीक़त ख़ुद अपनी आंखों से देख ली।
बीबीसी लिखता है कि अख़बार के अनुसार पत्रकारों और राजनयिकों ने मदरसे के छात्रों और शिक्षकों से खुलकर बातचीत की और अपनी आंखों से देखा कि मदरसे को किसी क़िस्म का कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है।
बीबीसी लिखता है कि अख़बार के अनुसार पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत को लगातार झूठे दावे की रट लगाए रखने के बजाए, सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए।
(साभार- बीबीसी न्यूज)
swatantrabharatnews.com