
रात्रि 09:00 बजे तक के मुख्य समाचार
नई-दिल्ली: शनिवार रात्रि 09:00 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि. मंत्रालय भारत आसियान
नयी दिल्ली, विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और आसियान समुद्री क्षेत्र में सहयोग और संपर्क बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
दि: रिलायंस करमाफी:
नयी दिल्ली, फ्रांस ने 36 राफेल विमानों की खरीद की भारत की घोषणा के बाद अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशन्स की एक अनुषंगी के 14.37 करोड़ यूरो का कर माफ किया था। फ्रांस के एक प्रमुख समाचार पत्र ला मोंदे ने शनिवार को इस खबर का प्रकाशन किया है।
चुनाव17 - कर्नाटक राहुल
कोलार (कर्नाटक), भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि, "चौकीदार 100 प्रतिशत चोर है।"
चुनाव25 - तमिलनाडु लीड
मोदी थेनी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के चुनावी वादे ष्न्यायष् पर पार्टी को घेरते हुए जानना चाहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान हुए 1984 के सिख विरोधी दंगोंएदलितों के खिलाफ हिंसा और भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के साथ न्याय कौन करेगा।
चुनाव40 . दूसरी लीड शाह
बदायूं/शाहजहांपुर (उ.प्र.), भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को सपा/बसपा/कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों ही दल घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते हैं क्योंकि वे उनका "वोट बैंक" हैं।
प्रादे. - कश्मीर लीड मुठभेड़
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी।
प्रादे.-जलियांवाला ब्रिटिश राजनयिक
अमृतसर, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमिनिक एस्क्विथ ने यहां जलियांवाला बाग नरसंहार की 100वीं बरसी पर जलियांवाला बाग स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया और कहा कि ब्रिटेन एक शताब्दी पूर्व हुई इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त करता है।
वि.- अमेरिका ट्रंप अवैध प्रवासी
वॉशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह हिरासत में लिए गए अवैध शरणार्थियों को स्वघोषित "सैंचुरी सिटीज" (शरण स्थल) में भेजने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
वि. अमेरिका पाकिस्तान हक्कानी
वॉशिंगटन, अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का आतंकी संगठनों को किसी भी तरह का समर्थन नहीं देने का हालिया बयान उनकी नीति में बदलाव का नहीं बल्कि एक वैश्विक संस्था की ओर से प्रतिबंधित होने के डर को दिखाता है।
अर्थ- मुद्राकोष आरबीआई गवर्नर
वाशिंगटन, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि उभरते बाजारों में मौद्रिक अर्थशास्त्र पर नये सिरे से सोचने की जरूरत है। उनका कहना है कि वैश्विक ॠण संकट ने पारम्परिक और गैर-पारंपरिक मौद्रिक नीतियों की कमी को उजागर कर दिया है इस लिए खास कर उभरते विकासशील देशों के संदर्भ में इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।
अर्थ - शिक्षा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ
नयी दिल्ली, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े वैश्विक विशेषज्ञ एंथनी सालसिटो का कहना है कि कक्षा में प्रौद्योगिकी के अधिक इस्तेमाल से शिक्षकों की भूमिका घटने की धारणा रखना गलत है। सरकारों को छात्रों को सीधे उपकरण पकड़ा देने की बजाय शिक्षकों को अधिक प्रशिक्षित करने पर ध्यान देना चाहिए।
खेल- खेल बैडमिंटन भारत
सिंगापुर, पी वी सिंधू शनिवार को यहां सिंगापुर ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को चुनौती दिये बिना ही पराजित हो गयीं जिससे भारत का अभियान भी समाप्त हो गया।
खेल- खेल फुटबाल आईलीग समिति
भुवनेश्वर, आई लीग समिति ने शनिवार को सुपर कप टूर्नामेंट से हटने वाले क्लबों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द कर दिया।
(साभार: भाषा)
swatantrabharatnews.com