लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- उ•प्र•- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव पहुँचे डेराबसी!
चंडीगढ़: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•) तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव सड़क मार्ग से अपने 39 वर्ष पुराने साथी को देखने चंडीगढ़ के पास स्थित "सिल्वर सीटी थीम्स", डेराबसी पहुँचे।
39 साल पुराने साथी- पूर्व रेलवे इंजीनियर- बृजमोहन वर्मा व उनके पूरे परिवार के साथ लोसपा नेता ने कुछ समय बिताए और एक - दूसरे का हाल-चाल लेते रहे तथा प्रशिक्षु रेलवे इंजीनियर के रूप में बिताए अपनी पुरानी यादों को साझा किए।
श्री श्रीवास्तव शनिवार 31मार्च को अपने साथी रेलवे इंजीनियर- लखवन्त सिंह की रिटायरमेन्ट पार्टी में सहभागिता करने लखनऊ से जालंधर छावनी पहुँचे थे जहाँ चर्चा के दौरान साथी वर्मा जी की अस्वस्थता का समाचार सुनकर रविवार को डेराबसी स्थित उनके निवास पर पहुँचे तथा रात्रि भोज करने के पश्चात लखनऊ पहुँचे।
इंजीनियर बॄजमोहन वर्मा के परिवार के साथ बिताये पल को उनके पुत्रों ने सोशल मीडिया पर साझा किये जिसे प्रदेश अध्यक्ष/ लोसपा ने ट्वीट कर उनके परिवार को साधुवाद दिया।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि साथी वर्मा जी पहले से काफी स्वस्थ हैं तथा उनके दोनों पुत्र व पुत्रवधु और भाभी जी उनका बहुत-बहुत ध्यान रखते हैं।
आइये, लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव के साथ उनके प्रिय साथियों में सुमार- इंजीनियर वर्मा जी के परिवार द्वारा बिताए पलों को कैमरे में कैद चित्रों को साझा करते हैं:
swatantrabharatnews.com