आकर्षक रंगोली बनाकर दिया मतदान करने का संदेश: नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर: भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप के अन्तर्गत) को स्थानीय प्रभा देवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में गतदिवस मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता रंगोली कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुय जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता ने महाविद्यालय की छात्राओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत बढाने में युवाओं की भागीदारी अहम होगी। सभी लोग खुद मतदान करते हुए दूसरे को भी बूथ तक पहुंचा कर सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करें। जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता ने छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली, जिसमें भारत निर्वाचन आयेाग का लोगो EVM एवं वी•वी•पैट मशीन, अमिट स्याही तथा 12 मई को मतदान करे, चलो चले मतदान करें, सारे काम छोड़ दो,12मई वोट दो, जैसे नारों के रंगोली का अवलोकन करते हुए प्रशंसा की तथा सभी प्रतिभागियो को स्वीप की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान करने का भी निर्देश दिया।
रंगोली बनाने में महाविद्यालय की प्रध्यापिकाओं श्रीमती सुनीता गौतम, शोएबा खातून, रिचा सिंह, तथा छात्राओं सुश्री प्रिया पाठक, कु0अपराजिता, कु0शिखा चतुर्वेदी, संगीता वर्मा, कु0नीतू, कु0 नेहा जयसवाल, दीक्षा पाल, पूजा पाठक, तारंगिणी राय, शलिनी मिश्रा, श्वेता श्री, नेहा चौरसिया तथा सौम्या पाण्डेय का विशेष येागदान रहा।
swatantrabharatnews.com