पाकिस्तान में हिन्दू महिलाएं असुरक्षित!-
हिन्दू लड़कियों के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और मुस्लिम पुरुषों से उनकी जबर्दस्ती शादी की ख़बरों की पुष्टि पाकिस्तान के हिन्दू सांसद खईल दास ने कर दी। अभी हाल ही की घटना है होली के अवसर पर पाकिस्तान के सिंध के घोटकी से दो नाबालिग हिंदू बहनों को अगवाकर उनका धर्म परिवर्तन कर इस्लामिक रिवाज के अनुसार जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान में गठित हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के संजेश धंजा ने बताया कि दो बहनों को कुछ मुस्लिम युवा उस समय जबरदस्ती उठाकर ले गए जब हिंदू समाज होली मना रहा था।इससे पहले फरवरी में भी एक ईसाई लड़की सदफ खान का अपहरण कर लिया गया था जिसका बाद में धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम से शादी करवा दी गई थी। सन् दो हज़ार छ: में १३ वर्ष की मरियम जो विवाहित थी। विवाह पूर्व मरियम हिन्दू थी, जिसका नाम माशू था। हथियार बंद लोगों ने माशू का जबरन धर्म परिवर्तन कराया था। वहां उसके पडोसी अकबर से उसका निकाह हो गया था। माशू के पिता मालो ने मरियमपुर ख़ास जिला अदालत में अर्जी लगाई। अदालत ने माशू को दारुल अमन भेजने का आदेश दिया था। दारुल अमन में लड़कियों को माता-पिता से दूर ले जाकर अपहर्ताओं के पक्ष में बयान देने के लिए दवाब डाला गया था। दारुल अमन में जिद्दी लड़कियों को जान से मारने की धमकी देकर काबू में किया जाता है। पाकिस्तान में उच्च पद पर रहे हिन्दू चीफ जस्टिस राणा भगवान दास, टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी दानिश कनेरिया, पूर्व विकेट कीपर अनिल दलपत और फैशन डिज़ाइनर दीपक परेवानी आदि पकिस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान की सरकार हिन्दुओं की रक्षा के लिए क्या कर रही है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक असुरक्षित है। भारत सरकार को पाकिस्तान में हिन्दू महिलाओं के धर्म परिवर्तन सम्बन्धी मामलों में सख्त कदम उठाने की जरुरत है।
पकिस्तान की तबाही, हिन्दू महिलाओं का असली बदला होगा द्य अब समय आ गया है की भारत पाकिस्तान पर आक्रमण कर उसे नेस्तानाबूद कर दे।
(लेखक: डॉ शंकर सुवन सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर एंड प्रॉक्टर)
swatantrabharatnews.com