विशेष: तब कांग्रेस मेरे लिए काम की पार्टी बन जाएगी! ..लोहिया
विशेष में प्रस्तुत है, डाक्टर राम मनोहर लोहिया के संस्मरण
"तब कांग्रेस मेरे लिए काम की पार्टी बन जाएगी!"
..लोहिया
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (बर्कले) के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर पाल ब्रास ने डॉ राममनोहर लोहिया का विस्तृत इंटरव्यू सन् 1967 की 31जुलाई और 5अगस्त को लिया था। तब लोहिया अनेक राज्यों में कांग्रेस की पराजय के चलते गैर कांग्रेस वाद के बहुचर्चित हीरो बन चुके थे।ब्रास ने एक प्रश्न पूछा था लोहिया से कि:
"कुछ हद तक आप अपने प्रयत्न से कुछ बन गए है, आपने राज्यों में ऐसी स्थिति बना दी है कि कांग्रेस अछूत बन गई है। जब कांग्रेस की अछूत हैसियत घटने लगेगी और दूसरी पार्टियां कांग्रेस से साझे की बात सोचने लगेंगी, तब क्या होगा?- तब आप कहाँ होंगे?-"
लोहिया का जवाब था, "अगर कांग्रेस कइयों में एक जैसी बन जाती है, बराबर की हैसियत हो जाती है तो, आख़िर मुझे समझ क्या रखा है?- अपना अलग व्यक्तित्व जतलाने वाली, मैं मिसेज़ ऑस्टर तो नहीं हूँ। मैं भी बदलूंगा। तब कांग्रेस मेरे लिए काम की पार्टी बन जाएगी, लेकिन कइयों में एक, बराबर हैसियत वाली और अब भी कांग्रेस से लोग टूटकर आ सकते हैं। क्या मैं उनको झिड़क दूंगा?- नहीं। पर आप क्यों मेरे बारे में सोच रहे हो?- जब यह सब होने लगेगा, तब कोई भी मेरे बारे में नहीं सोचेगा। अभी भी, जब ये सरकारें बन गई हैं तो क्या वो मेरे बारे में सोचते हैं?- हमारी सेना का, मैं तो सफ़रमैना और खनिक हूं। इतनी सी ही तो बात है। जादा से जादा आप कह सकते हो कि सुरंगों को हटाने में वो मेरा इस्तेमाल करेंगे। लेकिन जब देश पर राज करने का मामला आएगा और सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो, मैं समझता हूँ कि खुद अपनी पार्टी वालों के लिए मैं बहुत उपयोगी नहीं रहूँगा। यह तो बहुत ही साफ देख सकते हो। खर्च पर, पूंजी.लागत पर, भाषा पर, जाति पर मेरे कुछ सुगढ़ विचार हैं और इस रक्तपिपासु देश को इन सुगढ़ विचारों की जरुरत नहीं है। मैं स्वयं अपने से कुछ अन्याय कर रहा हूँ। इसे सुगढ़ विचार मैं नहीं कहूंगा। दृढ़ विचार हैं, ऐसे विचार जो वास्तव में देश की सूरत ही बदल डालें। ऐसा सोचने में मैं अक्खड़ हूँ। पर कोई हजार बरस से जादा से यह देश सड़ी हुई अवस्था में पड़ा रहा। पिलपिला, दलदल। हाँ, मैंने दलदल कहा।"
(स्रोत:.लोकसभा में लोहिया, खंड16)
लेखक महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघुु ठाकुर जी हैं।
swatantrabharatnews.com