प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने छोटी पार्टियों के साथ मिलकर प्रोग्रेसिव डेमेक्रोटिक एलायंस बनाया
लखनऊ (उ•प्र•): मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने छोटी पार्टियों के साथ मिलकर प्रोग्रेसिव डेमेक्रोटिक एलायंस बनाया, जिनमें पीस पार्टी और कुछ अन्य छोटी पार्टियों को शामिल किया गया है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष- शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, "भाजपा सरकार को हम सबने हटाने का संकल्प लिया है और पीस पार्टी तथा अन्य छोटी पार्टियों के साथ डेमोक्रेटिक एलायंस बनाया है।
उन्होंने कहा कि, "सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होने को लेकर उनकी बात नहीं बन पाई लेकिन वे कांग्रेस से अब भी बात गठबंधन के प्रयास में हैं तथा अभी कांग्रेस से बात चल रही है।"
उन्होंने बताया कि, "अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) ने भी उन्हें समर्थन दिया है।
उन्होंने कृष्णा पटेल का पत्र भी जारी किया, जिसमें पटेल ने फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रसपा को नीतिगत समर्थन दिया है।
शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार को निकम्मा और लोकतंत्र के लिए खतरा ठहराते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों, नौजवानों और मुसलमानों को ठगा है।
शिवपाल सिंह यादव के साथ अयूब ने भी कहा कि, "तुच्छ स्वार्थ के लिए लोग भाजपा के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहे हैैं।"
शिवपाल व अयूब के साथ राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय व अन्य लोग मौजूद थे।
swatantrabharatnews.com