आपबीती: गाजीपुर टोल प्लाजा पर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली!: संपादक
नई-दिल्ली: सोमवार को गाजियाबाद से नई-दिल्ली जाते समय लगभग 12:25 बजे जैसे ही हमारी टैक्सी गाजीपुर टोल प्लाजा से गुजरने लगी, 2-3 लोग रुकने का इशारा किए और रुकते ही एक पर्ची पकड़ाकर 100/= की मांग करने लगे जिसपर ड्राइवर ने तुरन्त की टोल प्लाजा की गााड़ी नंबर डालकर सही पर्ची की मांग की लेकिन वे मेरे कहने पर भी नहीं माने और ड्राइवर को 100/= (सौ रुपये) देने पड़े।
यही नजारा करीब 500 मीटर के दायरे में दिखाई दिया। टोल प्लाजा के आदमी गुंडो की तरह फिल्मी स्टाइल में वाहनों के आगे कूद-कूद कर वाहनों को रोकते और पहले से सौ रुपये की रसीद देेेेकर 100/= वसूलते।
ओला केे टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि यह रोज होता हैै और दिन में जितनी बार आइये-जाइये, हर बार टोलप्लाजा के नाम पर ये लोग हर वाहन से सौ रुपये लेेेेते हैं। ये सब गुण्डे लोग लगतेे हैंं। हर जगह टोल प्लाजा के नियम हैैं परन्तु गाजियाबाद से नई-दिल्ली जाने वाले मार्ग पर गाजीपुुुर टोल प्लाजा पर कोई नियम -कानूूूून नहीं है और लूूूट जारी है।
क्या दिल्ली की सरकार इस समाचार का संज्ञान लेकर गाजीपुर टोल प्लाजा पर करोड़ों रुपये की लूट/ अवैध वसूली को बन्द कराएगी, दोषियों को सजा दिलाएगी और नियमानुसार शुुुुल्क लेने की ब्यवस्था करेगी ?-
हमें आशा है कि सरकारें इस लूट को अवश्य बंद करायेंगी।
संपादक
swatantrabharatnews.com