डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा सी.एम.एस. छात्र
लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 6 के मेधावी छात्र अपूर्व मिश्रा ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में चयनित होकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
अब यह छात्र मुंबई में आयोजित हो रहे प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी - हरि ओम शर्मा ने बताया कि डिस्कवरी नेटवर्क चैनल्स एवं शैक्षिक एप "बाइजूज" के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता के तृतीय एवं नेशनल राउण्ड की शूटिंग आगामी 24 मार्च से मुंबई में की जायेगी, जिसके अन्तर्गत 5 नॉकआउट एपिसोड एवं 1 फिनाले एपिसोड आयोजित होंगे, जो डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे। इस नेशनल राउण्ड में कुल 30 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिनमें भारत के 29 राज्यों एवं दिल्ली से एक-एक प्रतिभागी अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदित हो कि डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता (डी•एस•एस•एल•) भारत की सबसे बड़ी अन्तर.विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता है, जिसमें देश भर के 12,000 से अधिक मेधावी छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपूर्व ने प्रथम व द्वितीय राउण्ड को सफलता पूर्वक क्वालीफाई करके नेशनल राउण्ड में जगह बनाई है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में प्रतिभाग हेतु अपूर्व एवं उनके माता-पिता के मुंबई आने-जाने, रहने एवं अन्य सभी आवश्यक खर्च को डी•एस•एस•एल• द्वारा वहन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में अपूर्व का चयन सी•एम•एस• के लिए एवं प्रदेश के लिए सम्मान की बात है तथापि प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा तीन विजेताओं एवं उनके प्रधानाचार्य/शिक्षक को अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेन्सी नासा की यात्रा करायी जायेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी•एम•एस• अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी•एम•एस• छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।
सी•एम•एस• में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनॉमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएें आयोजित की जाती हैं जिनमें सी•एम•एस• छात्रों को अपनी प्रतिभा को परखने एवं निखारने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता है, साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है।
यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी•एम•एस• छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।
swatantrabharatnews.com